menu-icon
India Daily

राजीव शुक्ला संभालेंगे ICC अध्यक्ष जय शाह की जिम्मेदारी! BCCI ने किया ये बड़ा ऐलान

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल, उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बोर्ड मेंबर के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि ये स्थान आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह के पद छोड़ने के बाद खाली हुआ था और अब राजीव शुक्ला को इसका मेंबर बनाया गया है. बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया है.

Rajeev Shukla
Courtesy: Social Media

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल, उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बोर्ड मेंबर के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि ये स्थान आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह के पद छोड़ने के बाद खाली हुआ था और अब राजीव शुक्ला को इसका मेंबर बनाया गया है. बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बड़ा ऐलान किया है.

बता दें कि शुक्ला लंबे समय से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने हुए हैं और अब उन्हें जय शाह को एसीसी के बोर्ड मेंबर के रूप में नामित किया गया है. शुक्ला को एसीसी के बोर्ड मेंबर में शामिल किया गाया हौ और उनके साथ आशीष सेलार को भी इस समिति में शामिल किया गया है और वे भी एसीसी के बोर्ड मेंबर में शामिल किया गया है.

राजीव शुक्ला और आशीष सेलार को किया गया शामिल

राजीव शुक्ला को एसीसी के कार्यकारी मेंबर के रूप में शामिल किया गया है. तो वहीं आशीष सेलार बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे. ऐसे में जय शाह के स्थान पर इन दोंनों को कार्यकारी मेंबर के रूप में शामिल किया गया है और वे अब एसीसी में भी भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद से ही ये पद खाली था और अब इसे पूरा किया जा चुका है.

सितंबर में होगा एशिया कप

बता दें कि इसी साल सितंबर के महीने में एशिया कप, जो टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई ने अपने धिकारी चुन लिए हैं. दरअसल, भले ही ये भारत की मेजबानी में खेला जाना है लेकिन ये इवेंट यूएई में खेला जा सकता है.