Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई के मैदान पर फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है. हालांकि, इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रोहित और विराट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन हो सकता है.
रोहित और विराट दोनों को ही नुकसान होने वाला है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें ग्रेड ए+ से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. इससे इन दोनों को नुकसान होने वाला है. इसके अलावा स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को भी नुकसान होने वाला है क्योंकि उन्हें भी इस ग्रड से बाहर किया जा सकता है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा फिलहाल बीसीसीआई के ग्रेड ए+ के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. ऐसे में अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों को ही एक ग्रेड का नुकसान हो सकता है और उन्हें ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों दिग्गजों का डिमोशन हो सकता है और उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट में एक ग्रेड नीचे शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद इन तीनों दिग्गजों का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और ऐसे में इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है. इसी वजह से उन्हें डिमोट किया जा सकता है और ये उनके लिए चिंता का विषय है.
बता दें कि मौजूदा समय में भारत के 4 खिलाड़ियों के नाम ग्रेड A+ में शामिल हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. ऐसे में सर्वश्रेष्ठ ग्रेड में सिर्फ बुमराह का नाम शामिल हो सकता है.