menu-icon
India Daily

ICC के इस फैसले से खफा हुए आर अश्विन, रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिलने पर जताई नाराजगी, कहा- वरुण थे X फैक्टर

R Ashwin Disagrees With ICC of Player Of The Tournament Award: चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द अवार्ड न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को दिया गया था. लेकिन अश्विन आईसीसी के इस फैसले ने नाखुश नजर आए.

Gyanendra Tiwari
ICC के इस फैसले से खफा हुए आर अश्विन, रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिलने पर जताई नाराजगी, कहा- वरुण थे X फैक्टर
Courtesy: Social Media

R Ashwin Disagrees With ICC of Player Of The Tournament Award:  भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वरुण के प्रदर्शन ने कहीं कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी उठाने  में मदद की है. भले ही उन्होंने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नहीं खेले लेकिन जितने भी मैच खेलें उनमें उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए अश्विन ने कहा कि शायद वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया जा सकता था. 

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वरुण को इतने लोग नहीं जानते थे लेकिन उन्होंने अपने खेल से यह बताने की कोशिश की वह भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मुकाबले में 9 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ट्रॉफी उठाई. 

अश्विन बोले मै जज होता तो वरुण को अवार्ड देता 

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था. लेकिन अश्विन के अनुसार चक्रवर्ती इसके लिए बेस्ट च्वाइस हो सकते थे. 

अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, "जो भी कहा और किया गया, मेरे विचार से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वरुण चक्रवर्ती थे. उन्होंने पूरा टूर्नामेंट नहीं खेला. लेकिन वरुण ने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. अगर वरुण चक्रवर्ती नहीं होते, तो मुझे लगता है कि यह खेल बहुत अलग होता. वह एक्स-फैक्टर और नयापन लेकर आए. अगर मैं जज होता, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेयर ऑफ द अवार्ड वरुण को देता."

वरुण ने जिस तरह से ग्लेन फिलिप्स को LBW आउट किया था उसे देखकर अश्विन हैरान थे. उन्होंने वरुण के उस गेंद की तारीफ करते हुए कहा- आप देखिए कि उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को कैसे आउट किया. वह स्टंप कवर नहीं कर रहे. वरुण क्रीज से वाइड गए और गुगली डाली. मेरे हिसाब से वरुण को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिलना चाहिए था. यह अवार्ड उसे दिया जाना चाहिए था जिसने टूर्नामेंट में एक बड़ा अंतर क्रिएट किया हो. वह इस अवार्ड को डिर्जव करते थे."