PSL 2024: जिस तरह भारत में IPL होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान का PSL है. 17 फरवरी यानी आज से पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आगाज होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज जलवा दिखाएंगे. इस लीग के जरिए पाकिस्तान नए खिलाड़ियों की तलाश करता है, जो आगे चलकर नेशनल टीम के लिए धमाल मचाते हैं. 2016 में शुरू हुई इस लीग में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है, लेकिन हम आपके लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में फखर जमां को सबसे खतरनाक बैटर कहा जा सकता है. वो इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने छक्कों की सेंचुरी लगाई है. नीचे विस्तार से पढ़िए...इस खिलाड़ी की खासियत.
फखर जमां पाकिस्तान टीम के तूफानी ओपनर हैं. वो अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. उनके पास तगड़ी पावर हिटिंग है. बाएं हाथ का ये बैटर जब भी अपने रंग में होता हो तो उसे रोकना बहुत ही मुश्किल होता है. वे लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं. खास बात ये है कि वो वनडे में दोहरा शतक भी जमा चुके हैं.
Fakhar Zaman is ready to score a 100 Again against Islamabad United 😋❤️#HBLPSL9pic.twitter.com/yHrYTKo7qq
— 𝗛𝗮𝘀𝘀𝗮𝗻 𝗭𝗮𝗵𝗶𝗱¹⁰ | 🇦🇪 (@Iam_hassan10) February 14, 2024
फखर जमां पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 76 मैचों में 31.57 की औसत और 142.3 के स्ट्राईक रेट से 2368 रन बनाए हैं. पहले नंबर पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने 2935 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राईक रेट सिर्फ 124.84 का है.
Last time when LQ faced IU, we saw one of the Best Inning of the PSL from Fakhar Zaman ♥️
— Muhammad Faizan (@PAKCricFC) February 17, 2024
How many will he score today?? pic.twitter.com/opb7MSaA0b
फखर जमां पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं. उन्होंने छक्कों की सेंचुरी लगाई है. यानी वे इस लीग में 100 सिक्स लगाने वाले इकलौते बैटर हैं. उनके बाद 89 छक्कों के साथ कामरान अकमल का नाम है, फिर तीसरे नंबर शेन वॉट्सन हैं, जिन्होंने 81 सिक्स लगाए हैं. चौथे नंबर शोएब मलिक का नाम आता है, जिन्होंने 77 छक्के मारे हैं.
Show me a better six than this, I'll wait! 😈❤️🔥#FakharZaman | #QalandarBrotherspic.twitter.com/hgzkuzMGzz
— Asad 🇵🇰 (@fakhar3939) February 14, 2024
फखर जमां पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 81 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनके नाम 1559 रन हैं. वहीं ओवरआल टी20 के 234 मैचों में वो 6102 रन बना चुके हैं. उनका हाई स्कोर 115 है. वो 3 शतक और 42 अर्धशतक जमा चुके हैं.