डेब्यू में छाए सरफराज, बेगम भी हैं बला की खूबसूरत, देखें 8 फोटो


India Daily Live
2024/02/17 13:54:13 IST

तीसरा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.

Credit: Twitter

सरफराज खान

    इस मुकाबले में भारत के लिए रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश करने वाले सरफराज खान ने डेब्यू किया.

Credit: Twitter

डेब्यू में छाए सरफराज

    डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था.

Credit: Twitter

पिता-पत्नी सपोर्ट करने पहुंचीं

    इस मौके पर उनके पिता नौशाद खान और पत्नी भी स्टेडियम पहुंची थीं, जिनकी फोटोज वायरल हुई हैं.

Credit: Twitter

रोमाना जहूर

    सफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है, जो दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं.

Credit: Twitter

पहले दोस्ती फिर प्यार

    सफराज खान और उनकी बेगम रोमाना जहूर की जोड़ी खूब जमती है. दोनों पहले दोस्त थे फिर हमसफर बने.

Credit: Twitter

कश्मीर से ताल्लुक

    रोमाना जहूर कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. इन दोनों ने पिछले साल 6 अगस्त 2023 को निकाह किया था.

Credit: Twitter

शपोरा गांव में हुई थी शादी

    कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में सरफराज खान और रोमाना जहूर ने शादी रचाई थी.

Credit: Twitter

क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे

    एक बार क्रिकेट मैच के दौरान रोमाना जहूर की मुलाकात सरफराज खान से हुई थी, पहले दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच प्यार हुआ.

Credit: Twitter

जब रिश्ता हुआ था

    इसके बाद सरफराज खान के परिवार के लोग रोमाना के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे थे. शादी में करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे.

Credit: Twitter

शादी की फोटो वायरल हैं

    दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें रोमाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Twitter
More Stories