डेब्यू में छाए सरफराज, बेगम भी हैं बला की खूबसूरत, देखें 8 फोटो
India Daily Live
2024/02/17 13:54:13 IST
तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
Credit: Twitterसरफराज खान
इस मुकाबले में भारत के लिए रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश करने वाले सरफराज खान ने डेब्यू किया.
Credit: Twitter डेब्यू में छाए सरफराज
डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था.
Credit: Twitterपिता-पत्नी सपोर्ट करने पहुंचीं
इस मौके पर उनके पिता नौशाद खान और पत्नी भी स्टेडियम पहुंची थीं, जिनकी फोटोज वायरल हुई हैं.
Credit: Twitterरोमाना जहूर
सफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है, जो दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं.
Credit: Twitterपहले दोस्ती फिर प्यार
सफराज खान और उनकी बेगम रोमाना जहूर की जोड़ी खूब जमती है. दोनों पहले दोस्त थे फिर हमसफर बने.
Credit: Twitterकश्मीर से ताल्लुक
रोमाना जहूर कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. इन दोनों ने पिछले साल 6 अगस्त 2023 को निकाह किया था.
Credit: Twitterशपोरा गांव में हुई थी शादी
कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में सरफराज खान और रोमाना जहूर ने शादी रचाई थी.
Credit: Twitterक्रिकेट मैच के दौरान मिले थे
एक बार क्रिकेट मैच के दौरान रोमाना जहूर की मुलाकात सरफराज खान से हुई थी, पहले दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच प्यार हुआ.
Credit: Twitterजब रिश्ता हुआ था
इसके बाद सरफराज खान के परिवार के लोग रोमाना के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे थे. शादी में करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे.
Credit: Twitterशादी की फोटो वायरल हैं
दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें रोमाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Twitter