PSL 2024: जानिए इस बार कौन हैं सभी 6 टीमों के कप्तान
India Daily Live
2024/02/17 10:37:36 IST
पीएसएल का आगाज
पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आगाज आज यानी 17 फरवरी से हो रहा है.
Credit: Twitterपहला मैच
पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स और दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होगा.
Credit: Twitterकब है फाइनल
फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Credit: Twitterकौन हैं छह कप्तान
हम आपके लिए छह टीमों के कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Credit: Twitter1. शादाब खान
इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की कप्तानी करेंगे
Credit: Twitter2. बाबर आजम
पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी करेंगे.
Credit: Twitterरिले रोसौव
क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे.
Credit: Twitterमोहम्मद रिजवान
मुल्तान सुल्तांस टीम की कप्तानी करेंगे.
Credit: Twitterशान मसूद
कराची किंग्स टीम की कप्तानी करेंगे.
Credit: Twitterशाहीन शाह
लाहौर कलंदर्स टीम की कमान संभालेंगे.
Credit: Twitter