नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं. हाल ही में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत को पहली बार चैंपियन बनाने वाली स्मृति 23 नवंबर को अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर, संगीतकार और फिल्म निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं.
टीम इंडिया में मंधाना की साथी खिलाड़ी भी उनके घर सांगली पहुंच चुकी है और मंधाना के साथ शादी की रस्मों में जुट गई हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति और पलाश को खास चिट्ठी लिखकर शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
वर्ल्ड कप जीत के बाद स्मृति समेत पूरी टीम ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उसी सिलसिले में अब पीएम ने स्मृति और पलाश के लिए एक व्यक्तिगत पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा, "स्मृति और पलाश के जीवन का यह पल दो प्रतिभाशाली व्यक्तियों के मिलन का प्रतीक है. आशा करता हूं कि वे विश्वास पर आधारित साझा जीवन बनाएं, हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएं, प्रेम से जिम्मेदारियां निभाएं और एक-दूसरे की ताकत व कमजोरियों से सीखते हुए आगे बढ़ें.
टीम की सहयोगी खिलाड़ी जेमिमाह रॉड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव जैसी सहेलियां पहले ही सांगली पहुंच चुकी हैं. स्मृति ने अपनी सगाई की पुष्टि एक मजेदार इंस्टाग्राम रील से की थी, जिसमें वे सभी 'लगे रहो मुन्ना भाई' के गाने 'समझो ना हो गया' पर डांस करती नजर आईं. रील के अंत में स्मृति ने अपनी सगाई की अंगूठी चमकाई, जिससे फैंस दीवाने हो गए. शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से होगी, जिसमें परिवार, क्रिकेटर मित्र और फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी.
स्मृति और पलाश का रिश्ता 2019 से परवान चढ़ा था, और 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहली आधिकारिक तस्वीर साझा कर दुनिया को चौंका दिया था. पलाश मुच्छल, जो बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं, ने कई फिल्मों के लिए संगीत रचा है और 'खेलें हम जी जान से' जैसी मूवी में अभिनय भी किया है. स्मृति, जो महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.