Eng vs Ind: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं. कार्यभार प्रबंधन की वजह से बुमराह ने पांच मैचों की इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे. इसके बावजूद, वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे. हालांकि, कुछ मौकों ऐसे आये हैं जिनमे उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं पर उतना खरा नहीं उतरा, इसी वजस से इरफान पठान ने उनकी रैंक वन गेंदबाज की पोजीशन पर भी सवाल उठाए.
जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 119.4 ओवर फेंके और कुल 14 विकेट लिए. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन लुटाए. इस सीरीज में उनके कुछ प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहे, और वह विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आए. इरफान पठान ने इस बात पर जोर दिया कि रैंक वन वाले गेंदबाज से लगातार शीर्ष स्तर के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, जिसमें बुमराह कुछ मौकों पर चूक गए.
अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे बुमराह: इरफान पठान
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब वह खेलते हैं, तो उन्होंने प्रदर्शन किया है. उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया और उनका नाम लॉर्ड्स के सम्मान बोर्ड पर दर्ज हो गया. लेकिन जब आप नंबर वन बॉलर होते हैं तब आपसे नंबर एक लेवल के प्रदर्शन की उम्मीद होती है और मुझे ऐसा लगता है कि वह उस पर खरा नहीं उतर पाए." उन्होंने आगे कहा, "मैच के दौरान कुछ पल ऐसे थे, जब छठे ओवर की जरूरत थी, मैंने यह कमेंट्री के दौरान भी कहा. जो रूट का बुमराह ने 11 बार विकेट लिया लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने महज पांच ओवर डाले, अगर वो बस एक छठा ओवर डाल देते तो नतीजे कुछ और हो सकते थे. मुझे लगा कि उन्होंने वहां थोड़ा संयम बरता. कुछ चुनिंदा विकेट भी थे, जिनके मैं हमेशा से खिलाफ रहा हूं, और वो भी साफ दिख रहा था."
सिराज ने संभाली कमान
बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत को छह रन से रोमांचक जीत दिलाने में सिराज की भूमिका अहम रही. उन्होंने आखिरी टेस्ट में नौ विकेट लिए और पूरी सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.3 ओवर फेंके और अपनी गेंदबाजी से भारत को 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराने में भूमिका निभाई.