Paul Stirling: आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्ट्रलिंग ने 21 मई 2025 को एक नया इतिहास रच दिया. डबलिन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान स्ट्रलिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आयरलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. इस मैच में कप्तान पॉल स्ट्रलिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसी दौरान उन्होंने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार कर लिया. स्ट्रलिंग ने यह रिकॉर्ड बनाते ही आयरलैंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.
पॉल स्ट्रलिंग आयरलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छुआ. उनके बाद इस लिस्ट में एंड्रयू बालबर्नी का नाम आता है, जिन्होंने 6017 रन बनाए हैं. स्ट्रलिंग ने यह उपलब्धि 349वें अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की. उनकी इस पारी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रैंडन किंग ने उन्हें मैदान पर बधाई दी, जो एक यादगार पल बन गया.
पॉल स्ट्रलिंग लंबे समय से आयरलैंड क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा सफलता वनडे क्रिकेट में हासिल की है, जहां उनके नाम 14 शतक हैं. इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने एक शतक जड़ा है. स्ट्रलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में भी 8 मैच खेले हैं. वह न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि ऑफ-स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं. 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया था.
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था. स्ट्रलिंग की पारी ने आयरलैंड को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. इस सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैच भी खेलेंगी. स्ट्रलिंग की कप्तानी में आयरलैंड इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेगा.