IPL 2025, MI vs DC Live Score Update: मुंबई इंडियंस (MI)और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल का 63वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 59 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई. अब गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी चार टीमें हैं.
11:16:06 PM
दिल्ली को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंची मुंबई
11:13:57 PM
दिल्ली का नौवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव 7 रन बनाकर आउट.
11:05:28 PM
हार की कगार पर दिल्ली, जीत के लिए 27 गेंदों में 73 रनों की दरकार
11:00:50 PM
दिल्ली का आठवां विकेट गिरा, माधव तिवारी 2 रन बनाकर आउट
10:56:41 PM
दिल्ली के 7 विकेट गिर चुके हैं, अब मैच पूरी तरह से मुंबई की गिरफ्त में आ चुका है.
10:53:44 PM
दिल्ली का छठा विकेट गिरा, समीर रिजवी 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
10:33:55 PM
दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, ट्रिस्टन स्टब्स मात्र 2 रन बनाकर चलते बने.
10:32:26 PM
दिल्ली का चौथा विकेट गिर चुका है, विप्रज निगम 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
10:12:33 PM
विपरज निगम ने दिल्ली कैपिटल्स की मैच में वापसी कराई है. DC ने 5वें ओवर में 16 रन बनाए. पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन हो गया है.
10:08:40 PM
मुंबई को तीसरी सफलता मिल गई है. अभिषेक पोरेल 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. विल जैक्स ने मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई.
09:56:01 PM
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कप्तान डूप्लेसिस के बाद अब केएल राहुल भी मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अभी मैच जीतने के लिए दिल्ली को 161 रन चाहिए.
09:52:41 PM
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. कप्तान फाफ डूप्लेसिस मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
09:46:17 PM
दिल्ली कैपिटल्स ने बिना विकेट खोए एक ओवर में 10 रन बना लिये है. अब डीसी को मैच जीतने के लिए 170 रनों की दरकार है.
09:25:08 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली को 181 रनों लक्ष्य दिया है.
09:18:49 PM
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 19 ओवरों में 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है.
09:12:17 PM
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 36 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया है.
09:00:16 PM
मुंबई ने इइस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है और दुष्मंता चमीरा ने हार्दिक पांड्या को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:52:13 PM
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. मुकेश कुमार ने तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया है और वे 27 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:44:22 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं और उनके लिए इस समय सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं.
08:09:42 PM
मुंबई को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और कुलदीप यादव ने रयान रिकल्टन को मैदान से बाहर भेजा है. रिकल्टन 25 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:04:00 PM
मुंबई इंडियंस ने पॉवरप्ले की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और विल जैक्स ऑउट हो चुके हैं.
08:02:04 PM
मुंबई को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और मुकेश कुमार ने विल जैक्स को पवेलियन भेज दिया है. जैक्स 21 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
07:45:51 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में पहला विकेट गंवा दिया है. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें 5 रनों के स्कोर मैदान से बाहर भेजा है.
07:37:41 PM
मुंबई ने मुकेश कुमार के पहले ओवर में 7 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने एक चौका भी लगाया है.
07:31:31 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु कर दी है. उनके लिए रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:12:05 PM
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर: केएल राहुल, सदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल.
07:11:25 PM
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू.
07:10:32 PM
दिल्ली के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:35:56 PM
दिल्ली और मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले के लिए वानखेड़े में आमने-सामने आने वाली है.