Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज आखिरी दिन है. इन खेलों के 10वें दिन भारत के खाते में 2 पदक आए. जिनमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल है. जो गोल्ड मेडल आया वो किस्मत से आया. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के पैरा जैवलिन थ्रोअर नवदीप ने मेंस F41 कैटेगरी में 47.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर जीता था. वहीं 47.64 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंकने वाले ईरान के जैवलिन थ्रोअर सादेग बेत सयाह के खाते में गोल्ड गया, हालांकि उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया, जिसके बाद नवदीप का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया. जानिए कैसे...
🚨⚠️ UPDATE: In a dramatic twist of events, Navdeep Singh claims to the top spot following the disqualification of Iran's Sadegh Beit Sayah fue to unsporting / improper conduct.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 7, 2024
🇮🇳🥇 With a Paralympic record throw of 47.13m, Navdeep Singh wins India's seventh gold medal.
📷… pic.twitter.com/dUUnKciQnQ
इस नियम का दोषी पाए गए
वर्ल्ड एथलेटिक्स अनुसार सादेग बेत सयाह को 'अनुचित आचरण' के आधार पर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उन्हें आचार संहिता के नियम 8.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसलिए उन्हें डिस्क्वालिफाई किया गया है.
Is this the moment that got Iranian javelin thrower Sadegh Beit Sayah in trouble?
— Sportstar (@sportstarweb) September 7, 2024
According to the final results, Sayah was disqualified as per rule 8.1 of the World Para Athletics Rules and Regulations (Code of Conduct and Ethics)
"World Para Athletics (WPA) is committed to… pic.twitter.com/zxR2CiWzw7
क्या कहता है ये नियम
नियम 8.1 के अनुसार, विश्व पैरा एथलेटिक्स, एथलेटिक्स के खेल में अखंडता, नैतिकता और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इस खेल में भाग लेने वाले सभी लोगों, जिनमें एथलीट, कोच, अधिकारी और प्रशासक शामिल हैं, की जिम्मेदारी है कि वे इन मानकों को बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि खेल निष्पक्ष, ईमानदार और पारदर्शी तरीके से संचालित हो.'