menu-icon
India Daily

Vinesh Phogat का दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर भव्य स्वागत, साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं, देखें VIDEO

Vinesh Phogat Returns india: विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है. जैसे ही वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलीं तो भावुक होकर रोने लगीं. इस रेसलर को पेरिस ओलंपिक में मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था, क्योंकि गोल्ड के लिए फाइनल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Vinesh Phogat
Courtesy: Twitter

Vinesh Phogat Returns india: पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वालीं विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है. कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें 100 ग्राम ओवर वेट के चलते  डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, इसलिए उन्हें मेडल नहीं मिला. भले ही विनेश मेडल नहीं जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का दिल जीता है. विनेश 17 अगस्त को  दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं, उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं.

विनेश फोगाट के स्वागत पहुंचे लोग ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं. अब वो अपने पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) के लिए रवाना होंगी. करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका कई जगह स्वागत होना है. फिर आखिर में गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम भी रखा गया है. बता दे कि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुछ दिन पहले ही विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था.



विनेश ने एक दिन में जीती थी 3 फाइट

विनेश ने पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया था और एक ही दिन में तीन मैच खेले थे. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को मात दी थी, ये वही रेसलर हैं, जो अपने 84 मैचों  के इंटरनेशनल करियर में इससे पहले कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं हारी थीं. विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी थी. वे फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं.



फाइनल से पहले क्यों बाहर हुईं

अब बारी फाइनल की थी, लेकिन उससे ठीक पहले ही उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकल गया, जिससे उन्हें बाहर होने पड़ा. सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना दिया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया. विनेश के पास वजन घटाने के लिए 12 घंटे यानी एक पूरी रात थी.



वजन घटाने पूरी रात मेहनत की

वजन घटाने के लिए विनेश पूरी रात जागीं. वो सोयीं नही और वजन घटाने में जुटी रहीं. उन्होंने जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज की. अपने बाल, नाखून तक काट दिए, लेकिन फिर भी वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला. फाइनल से पहले जब उनका वजन चेक किया गया तो 100 ग्राम ज्यादा निकला. जब  ओलंपिक कमेटी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया तो विनेश की तबीयत भी बिगड़ गई थी, वे अस्पताल में भर्ती थीं.



अपील की, जिसे खारिज कर दिया गया

100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अपने डिसक्वालिफिकेशन के खिलाफ विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील दायर की थी. उन्होंने इसके जरिए  संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया. इस तरह उन्हें मेडल मिलने की उम्मीद खत्म हो गई.



5. विनेश ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर इसका ऐलान किया, जिसमें लिखा था "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. ...माफी.'