Niroshan Dickwella Banned: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला चर्चा में हैं. उन पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है. डोपिंग रोधी उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद डिकवेला पर सभी फॉर्मेट से बैन लगा दिया गया है. यह बैन हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के चलते लगाया गया है. हालांकि अभी तक अभी ये तय नहीं है कि यह बैन उन पर कब तक लागू रहेगा.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 'यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू है और अगली सूचना तक लागू रहेगा. लंका प्रीमियर लीग 2024 में निरोशन डिकवेला गाले मार्वल्स के कप्तान थे. उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था, फाइनल में उनकी टीम को जाफना किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
Niroshan Dickwella has been suspended indefinitely following a doping violation https://t.co/zdX2EOEneC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 17, 2024Also Read
विवादों से है पुराना नाता
31 साल निरोशन डिकवेला का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे साल 2021 में इंग्लैंड में बायो-बबल उल्लंघन के कारण 1 साल के लिए बैन कर दिए गए थे. उनके साथ दानुष्का गुणाथिलाका और कुसल मेंडिस ने भी यह बैन झेला था.
श्रीलंका टीम से बाहर हैं निरोशन
निरोशन डिकवेला श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अपना आखिरी व्हाइट-बॉल इंटरनेशनल मैच जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था. T20I खेले हुए उन्हें काफी समय बीत चुका है, 21 जून 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी T20I मुकाबला खेला था. अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.
निरोशन डिकवेला का क्रिकेट करियर
निरोशन डिकवेला ने अपने करियर में श्रीलंका के लिए 54 टेस्ट और 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2757 जबकि वनडे में 1604 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 2 शतक भी हैं. टी20 के 28 मैचों में उन्होंने 131.14 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं.