menu-icon
India Daily

Paris Olympic 2024: पहले दिन ही खुलेगा भारत का खाता? एक्शन में दिखेंगे ये स्टार, जानें 27 जुलाई का पूरा शेड्यूल

Paris Olympic 2024: फ्रांस में राजधानी पेरिस में इस वक्त खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं. इस बार के ओलंपिक गेम्स में 206 देशों के 10714 एथलीटों ने हिस्सा लिया है. भारत ने अपने 117 एथलीट भेजे हैं. देश 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा. भारत ने पिछली बार 7 मडेल जीते थे, इस बार उसे बढ़ाकर 10 करने का टारगेट है. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Paris Olympic 2024
Courtesy: Twitter

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. 26 जुलाई को ओपनिग सेरेमनी हुई है. अब आज से इवेंट्स का आगाज होने जा रहा है. पहले दिन ही भारत के पास मेडल जीतने का मौका है. आज निशानेबाज मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. निशानेबाजों के अलावा टेबल टेनिस, टेनिस, रोइंग, बैडमिंटन प्लेयर और भारतीय हॉकी टीम एक्शन में दिखने वाली है. 

आज 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां जलवा दिखाएंगी. पुरुष और महिला पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर, रिदम सांगवान और सरबजोत सिंह जैसे स्टार हैं. भारतीय हॉकी टीम ग्रुप राउंड का अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और महिला-पुरुष की डबल्स जोड़ियां भी आज एक्शन में होंगी. 

27 जुलाई को भारत का शेड्यूल

समय इवेंट खिलाड़ी
दोपहर 12:30 बजे शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन) इलावेनिल और संदीप सिंह
रमीता जिंदल और अर्जुन बबूता
दोपहर 12:30 बजे रोइंग (पुरुष स्कल्स हीट) बलराज पंवार
दोपहर 1:00 बजे घुड़सवारी: ड्रेसेज अनुश अग्रवाल
दोपहर 02:00 बजे शूटिंग (10M एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन) अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंह
दोपहर 03:30 बजे टेनिस (पुरुष डबल्स का पहला राउंड) रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी
शाम 4:00 बजे शूटिंग (10M एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन) मनु भाकर और रिदम सांगवान
शाम 5:30 बजे बैडमिंटन (पुरुष सिंगल और पुरुष डबल्स) लक्ष्य सेन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी
शाम 6:30 बजे टेनिस (पुरुष सिंगल्स) सुमित नागल
शाम 6:30 बजे टेबल टेनिस (पुरुष सिंगल्स) हरमीत देसाई
रात 9:00 बजे पुरुष हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)  
रात 11:00 बजे बैडमिंटन (महिला डबल्स) अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो
रात 11:30 बजे बॉक्सिंग (महिला 54 किलोग्राम – राउंड ऑफ 32) प्रीति पंवार