menu-icon
India Daily

IND vs SL: पहला टी20 आज, कैसी है पल्लेकेले की पिच? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SL: आज से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू होने जा रहा है. पहला मैच शाम 7 बजे से शुरू होना है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां हम आपके लिए पिच रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड लेकर आए हैं. टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया मिशन टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में जुट गई है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
IND vs SL T20I Pallekele Pitch Reports
Courtesy: Twitter

IND vs SL: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत की सीनियर मेंस टीम मैदान पर उतरने को तैयार है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया आज पहला टी20 मैच खेलेगी. इस दौरे के लिए नए कोच गौतम गंभीर हैं. 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे पर तीन टी20 और 3 वनडे होना है. अगर इतिहास पर नजर डालें तो टी20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 29 मैच हुए हैं. जिनमें से भारत ने 19 जबकि श्रीलंका ने 9 जीते हैं. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था.

साल 2021 के बाद पहला श्रीलंका दौरा

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था, उस वक्त 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज हुई थी. भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था, जबकि टी20 में उसे 2-1 से हार मिली थी.



कैसी है पिच ?

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मुफीद है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. दूसरी पारी में इस पिच पर रन आसानी से बन सकते हैं. यही वजह है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है, ताकि आसानी से चेज किया जा सके.

मैदान का रिकॉर्ड

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 23 टी20 मैच हुए हैं. 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 9 मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं.  2 मैचों की नतीजा नहीं निकल पाया.

IND vs SL T20 सीरीज के लिए दोनों देशों का स्क्वाड

भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की पूरी टीम- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना.