menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024 Day 12: आज भारत के खाते में आ सकते हैं 4 गोल्ड, देखें 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 12: इस बारे पेरिस में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ यानी ओलंप‍िक गेम्स चल रहे हैं. इन गेम्स के 11वें दिन भारतीय एथलीट्स ने दम दिखाया. हालांकि भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-2 से हार मिली है, वहीं जेवल‍िन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में एंट्री  की, जबकि विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाई है. अब आज यानी 12वें दिन भारत की नजर 4 गोल्ड पर होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Paris Olympics 2024 Day 12
Courtesy: Twitter

Paris Olympics 2024 India's Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज का दिन भारत के लिए बड़ा है. 12वें दिन भारत की नजर 4 गोल्ड मेडल पर है. आज हमारे एथलीट कमाल कर सकते हैं. इन गेम्स का 11वां दिन काफी दिलचस्प रहा, जहां भारत को निराशा के साथ सफलताएं भी मिलीं. हॉकी टीम भले ही सेमीफाइनल में जर्मनी से हार गई हो, लेकिन महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में दमदार एंट्री की, इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की करके मेडल की आस बड़ा दी है. यह दोनों ही मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

12वें दिन यानी आज भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. सबकी नजर विनेश फोगाट पर होगी. कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज, मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड आ सकता है.

 

आज भारत के मेडल इवेंट

  • रेसलिंग- विनेश फोगाट विमेंस फ्रीस्टाइल 50kg का फाइनल खेलेंगी. 
  • वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू विमेंस 49 kg के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी.
  • एथलेटिक्स- रनर अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में जलवा दिखाएंगे.
  • एथलेटिक्स- प्रियंका गोस्वामी और सूरज पवार की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले में उतरेगी. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में 07 अगस्त को भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

  • मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले - सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
  • पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन - सर्वेश कुशारे - दोपहर 1:35 बजे
  • महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 - ज्योति याराजी - दोपहर 1:45 बजे
  • वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन - अन्नू रानी - दोपहर 1:55 बजे
  • मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल - रात 10:45 बजे
  • पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल - अविनाश साबले - देर रात 1:13 बजे. 

गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे. 

टेबल टेनिस
महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल - टीम इंडिया बनाम जर्मनी - दोपहर 1:30 बजे.

वेटलिफ्टिंग
महिला 49 किग्रा - मीराबाई चानू - रात 11:00 बजे.  

कुश्ती

  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल - दोपहर 2:30 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:20 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - रात 10:25 बजे
  • वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच - विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट - देर रात 12:30 बजे.