Wrestler Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली रेसलर अंतिम पंघाल की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब पेरिस पुलिस ने उनकी बहन निशा को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. साथ ही रेसलर अंतिम पंघाल, उनकी बहन और सपोर्ट स्टाफ्स को तत्काल पेरिस छोड़ने का फरमान सुना दिया गया. अंतिम पंघाल महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा से बाहर हो गई थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार के बाद अंतिम होटल चली गईं थीं. उनका कुछ सामान ओलंपिक खेल गांव में ही छूट गया था. थके होने की वजह से अंतिम ने अपनी बहन निशा को अपनी खेल गांव में एंट्री वाली आईडी कार्ड दे दी. जब निशा खेलगांव में एंट्री की कोशिश कर रही थीं, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गड़बड़ी के आरोप में उन्हें पकड़ लिया और लोकल पुलिस के हवाले कर दिया.
पेरिस पुलिस ने अंतिम पंघाल की बहन निशा से पूछताछ की और कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया. IOA ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पेरिस में अनुशासनात्मक उल्लंघन के बाद भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल और उनके सहयोगी स्टाफ को ओलंपिक से वापस भेज दिया जाएगा
एक अन्य आरोप के मुताबिक, अंतिम पंघाल के पर्सनल सपोर्ट स्टाफ विकास और भगत ने कथित तौर पर नशे की हालत में कैब में यात्रा की और किराया देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कैब ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया. हालांकि, मामले को किसी तरह सुलझा लिया गया.
महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में अंतिम को तुर्की की खिलाड़ी येतगिल ज़ेनेप के हाथों 0-10 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद, अंतिम के पास एक और मौका पाने की आखिरी उम्मीद थी, अगर ज़ेनेप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जातीं, तो अंतिम के पास रेपेचेज में मौका होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेपेचेज के जरिए अंतिम पंघाल की ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में बने रहने की उम्मीदें भी तब धराशायी हो गईं, जब ज़ेनेप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हार गईं.