Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. मैच के दौरान उनका भड़काऊ व्यवहार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारतीय फैंस के खिलाफ रऊफ ने ऐसे इशारे किए जिन्हें बेहद भड़काऊ और असंवेदनशील माना जा रहा है.
घटना तब हुई जब हारिस रऊफ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान भारतीय फैंस ने जोर-जोर से विराट कोहली के नारे लगाने शुरू किए. फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की याद दिला रहे थे, जब विराट कोहली ने उनकी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर मैच का रुख बदल दिया था. इसके जवाब में हारिस रऊफ ने हाथों से "6-0" का इशारा किया और उसके बाद हाथों से विमान गिरने की एक्टिंग की. माना जा रहा है कि यह इशारा भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तान के उस दावे से जुड़ा है जिसमें उसने 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था.
Haris Rauf never disappoints, specially with 6-0. pic.twitter.com/vsfKKt1SPZ
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 21, 2025Also Read
इस हरकत ने भारतीय फैंस को बेहद आहत किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स ने हारिस रऊफ के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की. भारतीय दर्शकों का कहना है कि खेल को राजनीति और पुराने विवादों से जोड़ना खेल भावना के खिलाफ है.
दिलचस्प बात यह है कि 6-0 का नारा पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम और प्रैक्टिस सत्रों में भी देखा गया. दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में पाकिस्तान टीम फुटबॉल खेल रही थी, जहां एक टीम ने 6-0 की बढ़त ली. उस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार 6-0 का नारा लगाते रहे, जिससे भारतीय पत्रकारों और दर्शकों ने इसे संदिग्ध इशारे के रूप में देखा.
पाकिस्तान क्रिकेट और उसके पूर्व खिलाड़ी अक्सर कहते हैं कि राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए, लेकिन खिलाड़ियों की ऐसी हरकतें उल्टा संदेश देती हैं. हारिस रऊफ की हरकत से यह बहस और तेज हो गई है कि क्या पाकिस्तान टीम सच में खेल को राजनीति से दूर रख पाती है.
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार दी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को शिकस्त दी. अब संभावना है कि अगर दोनों टीमें सुपर-4 चरण से फाइनल में पहुंचती हैं तो एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.