World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में बड़े बदलावों का दौर जारी है. पहले बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दिया, फिर शाहीन अफरीदी और शान मसूद लीडरशिप की भूमिका में आए और अब नया चीफ सिलेक्टर भी आ गया है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. वह इंजमाम-उल-हक से पदभार संभालेंगे, जिन्होंने टूर्नामेंट के दौरान अपना इस्तीफा दे दिया था.
पाकिस्तान बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा, नौ मैचों में केवल चार जीत के साथ वह तालिका में पांचवें स्थान पर रहा.
इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर मुहम्मद हफीज को टीम निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. अब नव-नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का पहला काम 14 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन करना होगा. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला होगी.
इस दौरान वहाब रियाज ने कहा: "मैं राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस करता हूं और मैं इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिस्टर जका अशरफ का आभार व्यक्त करता हूं. पूर्व खिलाड़ियों को क्रिकेट मामलों में शामिल करने का निर्णय सराहनीय है और मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करने को तैयार हूं."
Wahab Riaz opens up about his appointment as chief selector and outlines his priorities in this role 🎙️🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 17, 2023
More details ➡️ https://t.co/3uhDwHUhIB pic.twitter.com/qfuv0Y9Bdm
उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान पुरुष टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के साथ मेरा अच्छा तालमेल है और हम पाकिस्तान क्रिकेट की सफलता के लिए मिलकर काम करेंगे. मेरा पहला लक्ष्य घरेलू क्रिकेट में टॉप प्रदर्शन करने वालों को महत्व देना और एक ऑल स्किल टीम की घोषणा करना होगा. मैं हमेशा खिलाड़ियों से प्रतिक्रिया और सलाह के लिए उपलब्ध रहूंगा."