menu-icon
India Daily

IND vs AUS: फाइनल से पहले ही दिखाई देगी 'Final' जीतने की कहानी, सम्मानित होंगे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

World Cup 2023 Final: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक खास प्रोग्राम का आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान किया जाएगा.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
IND vs AUS: फाइनल से पहले ही दिखाई देगी 'Final' जीतने की कहानी, सम्मानित होंगे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप विजेता कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक खास प्रोग्राम का आयोजन इस समय किया जाएगा. विश्व कप विजेता कप्तानों को अहमदाबाद में रविवार को एक स्पेशल ब्लेजर के साथ सम्मानित किया जाएगा. यह प्रोग्राम 2023 विश्व कप फाइनल की पहली पारी समाप्त होने के बाद होगा.

एमएस धोनी, कपिल देव, रिकी पोंटिंग, क्लाइव लॉयड, एलन बॉर्डर, इयोन मॉर्गन और अर्जुन रणतुंगा जैसे खिलाड़ियों को अहमदाबाद में विशेष ब्लेज़र प्रदान किए जाएंगे. इस दौरान प्रोग्राम में बीसीसीआई/स्टार एंकर के साथ एक छोटे सवाल-जवाब सेशन से पहले, कप्तानों द्वारा अपनी टीमों को विश्व कप की जीत तक ले जाने की छोटी क्लिप भी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- अर्जुन रणतुंगा के बेतुके बयान पर श्रीलंका के मंत्रियों ने मांगी माफी, जय शाह को बताया था SLC की तबाही का जिम्मेदारी

फाइनल मेजबान भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मेन इन ब्लू टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीत रहे हैं, लीग चरण में टॉप स्थान हासिल करने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रहे, जिसमें उन्होंने सात जीत और दो हार दर्ज की. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में लगातार सात मैचों में जीत दर्ज की. फिर उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई.

भारत अपना चौथा वनडे विश्व कप फाइनल खेलेगा. भारत दो (1983, 2011) ट्रॉफी जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए, वे रिकॉर्ड आठवां वनडे विश्व कप फाइनल है. साथ वे पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) खिताब जीत चुके हैं.