Ambati Rayudu: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित को टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रहा है. ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
हालांकि, इस बीच कई पूर्व दिग्गजों ने रोहित का सर्मथन किया है. उनका कहना है कि रोहित को वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए और उन्हें खेलना चाहिए. इसी कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी शामिल हो गए हैं. रायुडू का मानना है कि रोहित को वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए.
अंबाती रायुडू ने कहा कि कप्तान का चयन इस बात पर होना चाहिए कि वह टीम को विश्व कप जिता सकता है या नहीं. उनके अनुसार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 2027 में विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है. रायुडू ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "रोहित की कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने की क्षमता बेजोड़ है. वनडे में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. 2027 के विश्व कप में रोहित को ही कप्तान होना चाहिए."
2023 के वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. भारत ने उनके नेतृत्व में सभी नौ लीग मैच और सेमीफाइनल जीता लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने टूर्नामेंट में 597 रन बनाए और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इस दौरान उनका औसत 54.27 और स्ट्राइक रेट 125.94 रही.
बता दें कि 2027 विश्व कप साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी. रोहित, जो उस समय 40 साल के होंगे, अभी भी अपनी फिटनेस और फॉर्म के दम पर भारत को जीत दिलाने में सक्षम हैं.