menu-icon
India Daily

संन्यास से वापसी के बाद क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा विराट कोहली और केन विलियमसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संन्यास से वापसी के बाद कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

Quinton de Kock
Courtesy: @Cric_records45 (X)

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. संन्यास से लौटने के बाद उन्होंने न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया बल्कि एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी वापसी का ऐलान किया.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक

पाकिस्तान दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में डी कॉक ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. 8 नवंबर को खेले गए इस मैच में उन्होंने 70 गेंदों पर 53 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. पूरे सीरीज में डी कॉक ने लगातार तीसरा पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया.

सीरीज में कुल तीन पारियों में उन्होंने 119.50 की शानदार औसत से 239 रन ठोके. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. यह उनके करियर की सातवीं बार है जब वे किसी वनडे सीरीज में यह सम्मान जीते हैं.

सबसे तेज 7000 वनडे रन का नया रिकॉर्ड

इस मैच की पारी के दौरान डी कॉक ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए. सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 158 पारियों में हासिल किया. इससे वे वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

इस रिकॉर्ड में उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली को पछाड़ दिया. दोनों दिग्गजों ने यह आंकड़ा इससे ज्यादा पारियों में पूरा किया था. डी कॉक की यह उपलब्धि उनकी संन्यास से वापसी के बाद और भी खास हो जाती है.

एमएस धोनी की बराबरी

वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में डी कॉक अब संयुक्त रूप से नंबर एक पर हैं. उन्होंने 7 बार यह अवॉर्ड जीतकर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली. धोनी ने अपने पूरे वनडे करियर में इतनी ही बार यह सम्मान हासिल किया था.

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के रूप में वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने की सूची में डी कॉक दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने हाशिम अमला और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 6-6 बार यह अवॉर्ड जीता था.