menu-icon
India Daily

शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उनके और अभिषेक...'

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट को लेकर टी20 क्रिकेट में बहस होती है. ऐसे में अब टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Suryakumar Yadav
Courtesy: @CricCrazyJohns (X)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है. आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. 

इस दौरान शुभमन गिल की बल्लेबाजी और खासकर उनकी स्ट्राइक रेट पर काफी बहस हुई. अब टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और गिल का पूरा साथ दिया.

सीरीज का रोचक समापन

सीरीज का पांचवां मैच शनिवार को होना था लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. इससे पहले भारत ने दो मैच जीते थे, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा. गिल की बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में सुर्खियों में रही. लोग उनकी धीमी स्ट्राइक रेट की आलोचना कर रहे थे लेकिन कप्तान सूर्या ने इसे गलत ठहराया.

गिल-अभिषेक की जोड़ी को मिला कप्तान का समर्थन

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी बिल्कुल सही है. गिल विकेट की स्थिति और मैच के हालात को देखकर बल्लेबाजी करते हैं. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की स्ट्राइक रेट को संतुलित रखने की कोशिश करते हैं. कप्तान के मुताबिक यह जोड़ी टीम के लिए बहुत फायदेमंद है.

सूर्या ने उदाहरण देते हुए बताया, "अगर विकेट आसान हो, तो तेजी से रन बनाना चाहिए. ब्रिसबेन में गिल और अभिषेक ने पांच ओवर से कम में 50 से ज्यादा रन ठोके. अगर विकेट मुश्किल हो, तो समय लेकर खेलना जरूरी है. पिछले मैच में ऐसा ही हुआ. अनुभव यहां बड़ा रोल अदा करता है."

दोनों खिलाड़ियों के बीच मजबूत समझ

कप्तान ने आगे कहा कि गिल और अभिषेक के बीच बातचीत बहुत अच्छी रहती है. दोनों हालात के अनुसार रणनीति बनाते हैं. सूर्या ने इस जोड़ी को 'आग के साथ आग' बताया यानी दोनों मिलकर विरोधी गेंदबाजों को जलाकर राख कर देते हैं. गिल को कभी-कभी धीमा कहा जाता है लेकिन अभिषेक को इससे कोई दिक्कत नहीं. वे दोनों एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं.

अभिषेक शर्मा बने सीरीज के स्टार

अभिषेक शर्मा ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को मजबूती दी, जबकि गिल ने स्थिरता प्रदान की.