menu-icon
India Daily

PAK vs ENG: शाहीन के 'जिगरी' ने बाबर से लिया 'बदला'. डेब्यू में शतक ठोक मचाई तबाही, जानिए कौन है ये 29 साल का बैटर

Kamran Ghulam: पाकिस्तान को नया स्टार मिला है. नाम है कामरान गुलाम, जिन्होंने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच को यादगार बनाते हुए शतक ठोक दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kamran ghulam
Courtesy: Twitter

PAK vs ENG:  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज 15 अक्टूबर को हो चुका है. इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कामरान गुलाम ने अपनी सेंचुरी से सभी को चौंका दिया. दिलचस्प बात यह है कि कामरान को बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किया गया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद बाबर के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे हैं.

बाबर आजम से 'पुरानी खुन्नस'


बाबर आजम की कप्तानी में कामरान गुलाम को टीम में मौका मिला था, लेकिन उन्हें काफी समय तक नजरअंदाज किया गया. पिछले साल, जब कामरान को वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया था, तब बाबर ने उन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा. न तो उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला और न ही गेंदबाजी. अब, कामरान ने बाबर की जगह लेकर खुद को साबित कर दिया है.

शाहीन अफरीदी के करीबी बताए जाते हैं

कामरान गुलाम को शाहीन अफरीदी का करीबी माना जाता है. शाहीन की कप्तानी में कामरान ने PLS में शानदार प्रदर्शन किया था. अपने टेस्ट डेब्यू में भी कामरान ने शाहीन की तरह दमदार खेल दिखाया. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था.



बाबर के लिए चुनौती

कामरान गुलाम ने अपनी इस पारी से पाकिस्तान को मुश्किल स्थिति से निकाल दिया. अगर वह दूसरी पारी में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो निश्चित रूप से वह बाबर आजम की जगह टीम में पक्की कर सकते हैं. कामरान की उम्र अभी 29 साल है, वो तकनीकी तौर पर स्ट्रांग बल्लेबाज माने जाते हैं.

मैच का हाल, पहले दिन पाकिस्तान ने 259 रन बनाए

अगर मैच की बात करें तो मुल्तान में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए हैं. आज खेल का दूसरा दिन है. कामरान की सेंचुरी ने टीम को मजबूती दी है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान 37 जबकि आगा सलमान 5 रनों पर नाबाद हैं.


Icon News Hub