PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज 15 अक्टूबर को हो चुका है. इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कामरान गुलाम ने अपनी सेंचुरी से सभी को चौंका दिया. दिलचस्प बात यह है कि कामरान को बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किया गया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद बाबर के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे हैं.
बाबर आजम से 'पुरानी खुन्नस'
THE NEW NUMBER 4 OF PAKISTAN....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2024
- Kamran Ghulam who replaced Babar Azam has scored a Hundred on his International debut. 🫡👌 pic.twitter.com/bTPyuMuMQW
बाबर के लिए चुनौती
कामरान गुलाम ने अपनी इस पारी से पाकिस्तान को मुश्किल स्थिति से निकाल दिया. अगर वह दूसरी पारी में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो निश्चित रूप से वह बाबर आजम की जगह टीम में पक्की कर सकते हैं. कामरान की उम्र अभी 29 साल है, वो तकनीकी तौर पर स्ट्रांग बल्लेबाज माने जाते हैं.
मैच का हाल, पहले दिन पाकिस्तान ने 259 रन बनाए
अगर मैच की बात करें तो मुल्तान में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए हैं. आज खेल का दूसरा दिन है. कामरान की सेंचुरी ने टीम को मजबूती दी है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान 37 जबकि आगा सलमान 5 रनों पर नाबाद हैं.