PAK vs ENG 1st Test: इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में शुरू हुआ, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए थे. शान मसूद ने 151 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 102 रन की शानदार पारियां खेलीं.
इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इतिहास रचने के करीब हैं. अगर वह इस मैच में 27 रन और बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रूट ने अब तक 58 मैचों में 4973 रन बनाए हैं और 16 शतक जड़े हैं.
फैब-4 के अन्य खिलाड़ी काफी पीछे
रूट के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इस रेस में काफी पीछे हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन
पाकिस्तान के लिए जरूरी जीत
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हैं, लेकिन रेस में बने रहने के लिए उन्हें यह सीरीज 3-0 से जीतनी होगी.