NZ vs SA 1st Test, Kane Williamson: न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 118 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी सेंचुरी ठोक क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. अफ्रीका के खिलाफ तीसरे दिन विलियमसन ने वनडे स्टाइल में बैटिंग की और 132 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. उनके बैट से 12 चौके और 1 छक्का निकला.
केन विलियमसन की यह टेस्ट में 31वीं सेंचुरी है. पहले ही टेस्ट में बैक टू बैट शतक लगाने वाले विलियमसन ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. विलमयनस के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन स्टंप तक 528 रनों की लीड हासिल कर ली है.
Two types of hundreds served up Kane Wiliiamson 💯💯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2024
First time he's scored tons twice in a Test, and the fifth from New Zealand 🙌#NZvSA pic.twitter.com/KkBaqMOaV4
केन विलियमसन ने 31वीं सेंचुरी ठोककर तीन दिग्गजों को पछाड़ा है. सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, इंग्लैंड के जो रूट और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले विलियमसन, विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले थे.
Seems like a morning declaration's imminent after that KW special #NZvSA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2024
👉 https://t.co/xugsbQLZxX pic.twitter.com/MZyOdk7ftW
इस मुकाबले में अफ्रीका पूरी तरह बैकफुट पर है. न्यूजीलेंड ने पहली पारी में 511 रन बनाए थे. फिर नए खिलाड़ियों से सजी अफ्रीका को 162 रनों पर समेट दिया. अब दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाकर 528 रनों की लीड ले ली है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!