इतिहास रचने सिर्फ 1 कदम दूर R Ashwin, कुंबले के बाद करेंगे ये बड़ा कमाल
Bhoopendra Rai
2024/02/06 10:46:01 IST
टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की है.
Credit: Twitterआर अश्विन
दूसरे मुकाबले में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 3 शिकार किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा विकेट
अब अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 97 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.
Credit: Twitterबीएस चंद्रशेखर को पछाड़ा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 23 मैचों में 95 विकेट निकाले.
Credit: Twitter21 मैचों में 97 शिकार
अब अश्विन 21 मैचों में 97 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 92 शिकार किए थे.
Credit: Twitterतीसरे टेस्ट में इतिहास रचेंगे अश्विन
तीसरे टेस्ट में अश्विन इतिहास रचेंगे, क्योंकि वो टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने से महज एक कदम दूर हैं.
Credit: Twitter97 टेस्ट में 499 विकेट
अश्विन ने 97 टेस्ट की 183 पारियों में 499 शिकार किए हैं. 1 विकेट लेते ही वो कुंबले के बाद ऐसे दूसरे भारतीय बनेंगे, जनके नाम टेस्ट में 500 विकेट होंगे.
Credit: Twitterनंबर एक पर मुथैया मुरलीधरन
अभी तक 8 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया है. 800 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन नंबर एक पर हैं.
Credit: Twitter