Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी को लेकर चर्चाएं हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद श्रेयस अय्यर के चयन न होने पर काफी विवाद हुआ. कुछ खबरों में दावा किया गया कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
हालांकि, अब BCCI ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और शुभमन गिल को वनडे कप्तानी का अगला दावेदार बताया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आई थी कि शुभमन गिल के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें वनडे में कप्तानी नहीं दी जाएगी.
कुछ समय पहले एक अखबार में खबर आई थी कि BCCI श्रेयस अय्यर को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपने की योजना बना रहा है. यह दावा 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया था. लेकिन BCCI के सचिव देवजीत सायिका ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए नई बात है. इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है.” सायिका के इस बयान ने साफ कर दिया कि श्रेयस अय्यर को अभी वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी देने का कोई इरादा नहीं है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए BCCI के करीबी सूत्रों ने बताया है कि शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी का अगला दावेदार माना जा रहा है. गिल हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं और वनडे टीम में उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी उम्र, शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए BCCI उन्हें भविष्य का कप्तान मान रहा है.
एक सूत्र ने कहा, “शुभमन गिल का वनडे में औसत 59 है और वह पहले से ही उप-कप्तान हैं. हाल ही में टेस्ट कप्तान बनने और सफलता हासिल करने के बाद, उनके पास उम्र और अनुभव दोनों हैं. ऐसे में जब वनडे कप्तानी की बात आएगी, तो वह पहली पसंद होंगे.”
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का चयन न होने से फैंस हैरान हैं. खबरों के मुताबिक, श्रेयस को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी और इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के मैदान पर व्हाइट-बॉल क्रिकेट की तैयारी भी शुरू कर दी थी.
हालांकि, चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने साफ किया कि टीम में जगह की भारी प्रतिस्पर्धा के कारण श्रेयस को बाहर रहना पड़ा. अगरकर ने कहा, “श्रेयस की जगह कौन ले सकता है? यह उनकी गलती नहीं है, न ही हमारी. लेकिन अभी केवल 15 खिलाड़ियों का चयन करना होता है. उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा.”