menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर के बाद महाकाल की शरण नें पहुंचे नीतीश राणा, भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए आए नजर

Nitish Rana: स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे हैं. इस मौके पर उन्होंने महाकालेश्वर का दर्शन किया और उनका आर्शीवाद भी लिया.

Nitish Rana
Courtesy: Social Media

Nitish Rana: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इस पवित्र मंदिर में अपनी श्रद्धा अर्पित कर चुके हैं. 

महाकालेश्वर मंदिर, जो देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है अपनी दिव्य शक्ति और आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में न केवल आम लोग बल्कि कई मशहूर हस्तियां और क्रिकेटर भी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में राणा अब महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.

महाकाल मंदिर पहुंचे नीतीश राणा

हाल ही में, नीतीश राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति भाव से आरती में शामिल होते नजर आए. नीतीश राणा ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा, "मैं पिछले कुछ सालों से महाकाल के दर्शन के लिए आ रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मेरी जिंदगी और करियर में जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वह महाकाल की कृपा से ही संभव हुआ है. मैं चाहता हूं कि उनकी कृपा मुझ पर हमेशा बनी रहे."

गौतम गंभीर भी हैं महाकाल के भक्त

नीतीश राणा से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. कुछ समय पहले गंभीर भस्म आरती में शामिल हुए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बताया जाता है कि गंभीर एशिया कप के लिए टीम चयन से पहले महाकाल की शरण में आए थे, ताकि वे भगवान शिव का आशीर्वाद ले सकें.

क्रिकेटरों की आस्था का केंद्र

महाकालेश्वर मंदिर में क्रिकेटरों का आना कोई नई बात नहीं है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मंदिर के भक्त हैं और कई बार यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं.