menu-icon
India Daily

Video of The Day: सुनील गावस्कर से मिलकर भावुक हुए नीतीश कुमार रेड्डी के पिता, पैरों पर गिरे तो महान क्रिकेटर ने किया ये काम

नीतीश कुमार रेड्डी जिनका नाम क्रिकेट की दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है, उनके पिता मुत्याला रेड्डी ने हाल ही में एक भावुक पल शेयर किया जिसने सभी का दिल छू लिया. यह पल उस समय का है जब मुत्याला रेड्डी महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मिले थे. 

Video of The Day

Video of The Day: नीतीश कुमार रेड्डी का नाम क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभर रहा है, पिता मुत्याला रेड्डी ने हाल ही में एक ऐसा भावुक क्षण साझा किया था जिसने हर किसी का दिल छू लिया था. यह उस समय का समय है जब मुत्याला रेड्डी ने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने अपने बेटों की सफलता के पीछे की संघर्षपूर्ण कहानी साझा की, जिसे देखकर दुखी गावस्कर भी भावुक हो गए.

पिता के बलिदान की कहानी

मुत्याला रेड्डी ने अपने बेटे को क्रिकेट में ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काफी त्याग किए हैं. उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को नजरअंदाज कर नीतीश के सपनों को साकार करने में हरसंभव प्रयास किया. गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने मुत्याला रेड्डी के इस समर्पण और उनके बेटे की दृढ़ता की जमकर सराहना की.

गावस्कर से मुलाकात 

इस मुलाकात का सबसे भावुक क्षण तब आया जब मुत्याला रेड्डी, अपने आभार व्यक्त करते हुए, सुनील गावस्कर के पैरों पर झुक गए. लेकिन गावस्कर ने तुरंत उन्हें उठाकर गले लगा लिया और कहा, "यह आपके त्याग और नीतीश की मेहनत का नतीजा है." इस घटना ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को गहराई से प्रभावित किया. नीतीश कुमार रेड्डी आज अपने पिता के त्याग और अपने दृढ़ निश्चय के कारण क्रिकेट के चमकते सितारे बन गए हैं. इस कहानी ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे सपने और मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है.