menu-icon
India Daily

बुमराह की बॉलिंग ने कंगारुओं का धुंआ निकाला, कैरी को बोल्ड कर किया आउट, देखें क़ातिलाना बॉल

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अपनी एक शानदार डिलीवरी से क्लीन बोल्ड कर दिया.

BUMRAH

IND vs AUS 4th Test Day4: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अपनी एक शानदार डिलीवरी से क्लीन बोल्ड कर दिया. यह गेंद इतनी सटीक थी कि कैरी के पास जवाब देने का कोई मौका नहीं बचा. इस मैच की दूसरी पारी में कैरी ने 7 गेंद में केवल 2 रन बनाए. 

कैरी की पारी का अंत एक 'पीच' गेंद से

जसप्रीत बुमराह की इस डिलीवरी को 'पीच' कहकर संबोधित किया जा रहा है. यह गेंद तेज़, सटीक और स्विंग के साथ ऐसी जगह पड़ी, जहां से बल्लेबाज के लिए खेलना असंभव था. कैरी ने बल्ला घुमाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी स्टंप्स पर जा लगी. इस विकेट ने न केवल भारतीय टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, बल्कि बुमराह की काबिलियत को भी सबके सामने रखा.

बुमराह का स्पेल

यह विकेट उस समय आया जब ऑस्ट्रेलिया की पारी स्थिर दिख रही थी. बुमराह के इस प्रदर्शन ने न केवल भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया पर दबाव भी बढ़ा दिया. बुमराह की ऐसी घातक गेंदबाजी उनके अनुशासन और शानदार कौशल का परिणाम है.

क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर बुमराह की इस गेंद की जमकर तारीफ हो रही है. एक प्रशंसक ने लिखा कि जसप्रीत बुमराह की यह डिलीवरी किसी कला से कम नहीं थी. यह गेंद हमेशा याद रखी जाएगी. जसप्रीत बुमराह का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. उनकी ऐसी शानदार गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हमेशा एक चुनौती साबित होती है.