menu-icon
India Daily

IND vs AUS: डीएसपी सिराज कर रहे थे बैटिंग, कमिंस ने मैदान में की ‘नीच’ हरकत, वीडियो में देखें करतूत

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक ऐसा वाकया ने सबका ध्यान खींच लिया। पैट कमिंस के DRS अपील पर अचानक से बवाल छिड़ गया.

IND vs AUS
Courtesy: Social Media

IND vs AUS: दरअसल, पैट कमिंस ने तीसरे अंपायर के फैसले को चुनौती देने की कोशिश की, जिससे खेल में विवाद हो गया. यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ कैच आउट की अपील की. सिराज का बल्ला गेंद से टकराने के बाद स्लिप में फील्डर के हाथों कैच हुआ प्रतीत हुआ. ऑन-फील्ड अंपायरों ने मामले को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया.

तीसरे अंपायर का फैसला और कमिंस का विरोध

तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फैसला दिया कि गेंद सिराज के बल्ले से टकराने के बाद जमीन पर लगी थी. इस निर्णय से असंतुष्ट, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस का इशारा किया और निर्णय की दोबारा समीक्षा की मांग की. हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें बताया कि तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को दोबारा समीक्षा के लिए नहीं भेजा जा सकता. 

कमेंट्री बॉक्स में हुआ चर्चा

कमेंट्री बॉक्स में इस घटना को लेकर काफी चर्चा हुई. इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद उन्हें लग रहा है कि यह 2008 है, जहां वे अंपायरों को प्रभावित कर सकते थे. 

एडम गिलक्रिस्ट ने इस पर कहा कि मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. कमिंस कह रहे हैं कि 'आपने अंपायर के तौर पर खुद मामले को ऊपर भेजा, लेकिन मैं इसे रिव्यू करना चाहता हूं. इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए.

रवि शास्त्री भी हैरान

रवि शास्त्री ने कहा कि अंपायर ने कहा कि मैंने देखा है कि गेंद बल्ले से टकराने के बाद उछली है. यह फैसला बहुत जल्दी लिया गया, सिर्फ दो रिप्ले देखकर. यह घटना 2007-08 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के विवादित अंपायरिंग फैसलों की याद दिलाती है. उस समय एंड्रयू साइमंड्स को बल्ले से गेंद छूने के बावजूद आउट नहीं दिया गया था, जबकि युवराज सिंह को बिना बल्ला छुए आउट करार दिया गया.