Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. इस निराशा के बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सरफराज को हौसला देते हुए वापसी का गुरुमंत्र दिया.
हरभजन ने सरफराज को करूण नायर से प्रेरणा लेने की सलाह दी, जिन्होंने सात साल बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की. बता दें कि सरफराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
27 साल के सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे हरभजन सिंह हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि सरफराज का नाम न देखकर उन्हें धक्का लगा. हरभजन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे सरफराज का नाम स्क्वॉड में न देखकर झटका लगा. लेकिन उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. अगर आज मौका नहीं मिला, तो कल जरूर मिलेगा.”
हरभजन ने सरफराज को सलाह दी कि वे करूण नायर के संघर्ष से सीख लें. करूण ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक (300 रन) बनाया था, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. सात साल तक धैर्य और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद करूण ने 2025 में भारतीय टीम में वापसी की. हरभजन ने कहा, “सरफराज में वापसी करने की इच्छाशक्ति है. उन्हें बस मेहनत जारी रखनी होगी.”
भले ही सरफराज को टेस्ट स्क्वॉड में जगह न मिली हो, लेकिन उनका बल्ला रनों का अंबार लगा रहा है. हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने 92 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा, भारतीय टीम के अभ्यास मैच में सरफराज ने सिर्फ 76 गेंदों में 101 रन ठोक दिए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
सरफराज ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उनकी 150 रन की पारी को आज भी याद किया जाता है.