menu-icon
India Daily

'सड़क पर कोई आने वाला है' के बाद अब 'Praise God', तलाक की खबरों के बीच नताशा की दूसरी रहस्यमयी पोस्ट, सब हैरान

Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने एक नई रहस्यमई पोस्ट की है. इस पोस्ट को कोई समझ ही नहीं पा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Natasa Stankovic
Courtesy: Twitter

Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. पिछले 1 हफ्ते से दोनों के रिश्ते में खटास की अफवाहों पर लगातार चर्चा हो है, कुछ लोग दावा कर रहे हैं दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, जबकि इस मुद्दे पर अब तक  हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस बीच नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि  'Prises God' साथ ही कुछ इमोजी भी लगाए हैं.

नताशा स्टेनकोविक द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए गया वीडियो बांद्रा वर्ली सी लिंक का है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ईश्वर की स्तुति. यानी भगवान से प्रार्थना की. कैप्शन के साथ सफेद हार्ट इमोजी लगाया है, तलाक की खबरों के बीच उनका यह दूसरा रहस्यमयी पोस्ट है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उन्होंने यह स्टेटस क्यों लगाया.

natasa new story
Natasa new story



 'कोई सड़क पर आने वाला है'

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ स्टोरी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था कि 'कोई सड़क पर आने वाला है'.  पिछले दिनों जब नताशा फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आयी थीं तो पैपराजी ने उनसे तलाक के मुद्दे पर कमेंट करने को कहा था, जिस पर वे ‘थैंक यू सो मच’ कहर वहां से निकल गईं थीं.

तलाक की खबरों ने क्यों पकड़ा जोर?

दरअसल, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. लेकिन नताशा उन्हें एक भी मैच में सपोर्ट करने नहीं पहुंचीं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्तों में दूरिया आ गई हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि नताशा ने अपने बेटे के साथ की फोटोज को छोड़कर हार्दिक के साथ अपनी तस्वीर हटा ली हैं.

70 फीसदी संपत्ति देने की खबर भी फैली

लोगों को हार्दिक-नताशा के तलाक का अंदेशा इसलिए भी क्योंकि उन्होंने पूरे आईपीएल सीजन जब हार्दिक आलोचनाएं झेल रहे थे तो नताशा गायब थीं  और उन्होंने हार्दिक की टीम से जुड़ी तस्वीरें भी पोस्ट नहीं कीं. एक मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि अगर दोनों के बीच तलाक होता है तो हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देना होगा.

2020 में सगाई, उसी साल शादी, बेटा भी है

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी, सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी शेयर की थी. इसके बाद 31 मई 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने हिंदू-क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी की थी.