menu-icon
India Daily

भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, मुंबई के पूर्व कप्तान और सुनील गावस्कर के करीबी की हुआ निधन

Milind Rege Death: मुंबई के स्टार क्रिकेटर मिलिंद रेगे का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. वे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के खास दोस्त रहे हैं.

Sunil Gavaskar
Courtesy: X

Milind Rege Death: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दुबई में मौजूद है, जहां पर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारी कर रही है. हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट को बड़ा धक्का लगा है. दरअसल, मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर मिलिंद रेगे का निधन हो गया है. रेगे का दिला का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है. बता दें कि वे मुंबई के एक सफल खिलाड़ी रहे हैं.

रेगे ने टीम की कप्तानी भी की है और वे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के खास करीबी रहे हैं. गावस्कर के वे खास दोस्त रहे हैं और दोनों बचपन से ही साथ रहे हैं. बता दें कि इस खिलाड़ी ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई है.

मुंबई की कर चुके हैं कप्तानी

दरअसल, मिलिंद ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्होंने टीम की अगुवाई की थी. इस खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान  रेगे ने 52 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें उन्होंने 1532 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 126 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था और वे मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा वे इस टीम के सेलेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. तो वहीं मिलिंद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी जुड़े रहे हैं और उन्होंने सलाहकार के रूप में कार्य किया है. ऐसे में उनके निधन से टीम को बड़ा झटका लगा है.

सुनील गावस्कर से रहा है गहरा नाता

बता दें कि मिलिंद और सुनील गावस्कर एक-दूसरे को बचपन से ही जानते हैं. ये दोनों ही दोस्त रहे हैं और साथ में क्रिकेट खेले हैं. उनका निधन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा धक्का है और इससे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी दुखी होंगे.