menu-icon
India Daily

'सेलिब्रेशन टाइम भी धोनी दे रहे थे गाली, धोनी के साथ खेलना...', टीम इंडिया के गेंदबाज का बड़ा खुलासा

मोहित शर्मा ने कहा कि मैंने उनके साथ मैदान के बाहर भी कई पल बिताए. वह ऐसे इंसान हैं जिन्हें चीजें सिखाना बहुत पसंद है. हर बार जब आप उनके साथ बैठते हैं, तो आप सिर्फ़ खेल के बारे में ही नहीं, बल्कि जिदगी में भी कुछ न कुछ सीखते हैं. वह सिखाते हैं कि क्रिकेट कैसे एक दयालु इंसान बना सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
एमएस धोनी
Courtesy: Social Media

महेंद्र धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है. मैदान पर उन्हें हमेशा शांत देखा गया. किसी भी सिचूएशन में धोनी कूल दिखे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा ने एक अनसुनी कहानी से पर्दा उठाया है. मोहित और धोनी ने भारतीय टीम के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है, खासकर 2015 विश्व कप और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए. हालांकि, सीएसके के लिए चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान जो हुआ वह मोहित के दिमाग में अटका हुआ है, क्योंकि उन्होंने धोनी के गुस्से का समाना करना पड़ा.

मोहित ने क्रिकट्रैकर से खास बातचीत में कहा, मेरे साथ कई ऐसे पल आए. माही भाई शांत और धैर्यवान हैं. आप उनसे कभी भी अपना आपा खोने की उम्मीद नहीं करते. एक युवा खिलाड़ी होने के नाते, जब वह आप पर अपना आपा खोते हैं तो आप उत्साहित हो जाते हैं.

मोहित शर्मा ने बताई कहानी

उन्होंने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चैंपियंस लीग टी20 में एक पल ऐसा आया जब माही भाई ने ईश्वर पांडे को गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझे बुलाया है. मैंने अपना रन-अप शुरू किया, लेकिन माही भाई ने कहा कि उन्होंने मुझे गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया है, और उन्होंने ईश्वर को बुलाने की कोशिश की. अंपायर ने कहा कि मुझे गेंदबाजी जारी रखनी होगी क्योंकि मैंने अपना रन-अप शुरू कर दिया था. वह मुझ पर अपना आपा खो बैठे और मुझे गालियां दीं. मैंने पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान भाई का विकेट ले लिया. जश्न के दौरान, माही भाई अभी भी गालियां दे रहे थे.

मोहित शर्मा ने कहा कि मैंने उनके साथ मैदान के बाहर भी कई पल बिताए. वह ऐसे इंसान हैं जिन्हें चीज़ें सिखाना बहुत पसंद है. हर बार जब आप उनके साथ बैठते हैं, तो आप सिर्फ खेल के बारे में ही नहीं, बल्कि जिदगी में भी कुछ न कुछ सीखते हैं. वह सिखाते हैं कि क्रिकेट कैसे एक दयालु इंसान बना सकता है.

धोनी और मोहित काफी समय तक साथ खेले

धोनी और मोहित का आईपीएल साथ कई सालों तक चला, जब तक कि आईपीएल 2023 में बाजी पलट नहीं गई. फाइनल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए, मोहित अपनी पुरानी टीम के खिलाफ थे और आखिरी ओवर रवींद्र जडेजा को दे रहे थे. दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे, मोहित और गुजरात जीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जडेजा की शानदार बल्लेबाजी ने एक छक्का और चौका लगाकर सीएसके को हार के मुंह से जीत दिला दी.