menu-icon
India Daily

Mitchell Starc Retirement: 2021 वर्ल्ड कप का हीरो, अब नहीं दिखेगा टी-20 मैदान पर, मिचेल स्टार्क ने अचानक क्यों लिया संन्यास, जानें वजह

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में विदाई ली. स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. उनका करियर का सबसे यादगार पल 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतना रहा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मिचेल स्टार्क
Courtesy: Social Media

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 सितंबर यानी आज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. 35 साल के स्टार्क ने यह कदम आने वाले वर्षों में व्यस्त टेस्ट शेड्यूल और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उठाया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान 79 विकेट लिए. वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में विदाई ले रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट रहा. स्टार्क 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे, जिसे उन्होंने अपने करियर का सबसे यादगार अनुभव बताया.

पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू 

2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले स्टार्क छह टी-20 वर्ल्ड कप में से पांच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे. चोट के चलते वह केवल 2016 का टूर्नामेंट नहीं खेल पाए. उन्होंने कहा कि 2021 वर्ल्ड कप उनकी टी-20 यात्रा का सबसे खास लम्हा था क्योंकि उस समय टीम ने शानदार तालमेल के साथ खिताब जीता था.

स्टार्क ने बताई प्राथमिकता

आगे की योजना पर बोलते हुए स्टार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट शेड्यूल 2026 से बेहद व्यस्त रहेगा. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज, साउथ अफ्रीका का दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, 2027 की शुरुआत में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और उसके बाद इंग्लैंड में एशेज सीरीज शामिल है. उन्होंने कहा कि इन अभियानों के लिए फिट रहना और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहना उनकी प्राथमिकता होगी.

वर्ल्ड कप की तैयारी पर जोर

स्टार्क ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी पर भी जोर दिया, जो साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. उन्होंने कहा कि टी-20 से संन्यास लेकर वह खुद को लंबे फॉर्मेट के लिए तरोताजा रख पाएंगे और वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम को मजबूत प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहेंगे.