menu-icon
India Daily

अर्शदीप सिंह पहले दो टी20I में बाहर क्यों?, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से क्यों बाहर रखा था. अब भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इसका खुलासा किया है. 

Arshdeep Singh India Daily
Courtesy: x/@ani_digital

अर्शदीप सिंह: हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले दो टी20 मैचों से बाहर रखा गया था. टीम प्रबंधन, कोच और कप्तान ने ऐसा व्यवहार क्यों किया? अब भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग गेंदबाजी संयोजनों पर प्रयोग कर रहा है.

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने 

अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल विकेट-टेकर हैं, उन्होंने जब तीसरे टी20 में वापसी की तो शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके. दो विकेट पावरप्ले में और एक विकेट डेथ ओवरों में लेकर उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्केल ने कहा, “अर्शदीप अनुभवी गेंदबाज हैं. वे समझते हैं कि टीम एक बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग संयोजनों को आजमा रही है. वह विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और पावरप्ले में हमारे लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. हम जानते हैं कि टीम के लिए वह कितने अहम हैं. लेकिन इस दौरे पर हमारा मकसद कुछ नए विकल्पों को आजमाना भी है और अर्शदीप इसे अच्छी तरह समझते हैं.”

मोर्केल ने स्वीकार किया कि चयन संबंधी फैसले कई बार खिलाड़ियों के लिए कठिन हो सकते हैं, लेकिन टीम के लिए यह जरूरी है कि वह विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया को परखे. उन्होंने कहा, “यह आसान नहीं होता. चयन और टीम संयोजन के फैसलों में खिलाड़ियों की निराशा स्वाभाविक है, लेकिन कई बार यह खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं होता. हमारा काम है उन्हें प्रेरित करना कि वे मेहनत करते रहें और जब मौका मिले तो पूरी तैयारी के साथ उतरें.”

गर्दन में अकड़न की हो रही समस्या

भारत के गेंदबाजी कोच ने आगे कहा, “टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास सीमित मैच हैं. इसलिए जरूरी है कि हम यह देखें कि खिलाड़ी दबाव में कैसे प्रदर्शन करते हैं. अगर हम इन परिस्थितियों में उन्हें नहीं आजमाएंगे, तो हमें पता नहीं चलेगा कि कौन खिलाड़ी किस स्थिति में बेहतर प्रतिक्रिया देगा. इसलिए यह एक संतुलन का खेल है. प्रयोग भी करना है और जीतने की मानसिकता भी बनाए रखनी है.”

इसी बीच, भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पहले तीन टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने बताया कि नितीश दूसरी वनडे में लगी बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे थे, लेकिन अब उन्हें गर्दन में अकड़न (neck spasms) की समस्या हो गई है, जिससे उनकी रिकवरी पर असर पड़ा है.

नीतीश की फिटनेस पर अपडेट देते हुए मोर्केल ने कहा कि उन्होंने आज अपना पूरा वर्कआउट किया. फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी. अब मेडिकल टीम के आकलन के बाद तय होगा कि वह अगले मैच के लिए तैयार हैं या नहीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, जबकि पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश के कारण रद्द हो गया था.