Mohinder Amarnath Birthday: 24 सितंबर को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ का जन्मदिन है. वे आज के दिन अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में मोहिंदर अमरनाथ का योगदान सबसे अहम था. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता लेकिन इस जीत के असली हीरो थे मोहिंदर अमरनाथ. उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने सेमीफाइनल और फाइनल में भारत को चैंपियन बनाया.
1983 में भारत ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था. उस समय क्रिकेट में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें दबदबा रखती थीं. लेकिन कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया. इस जीत में मोहिंदर अमरनाथ का योगदान सबसे अहम था. उनकी बहादुरी और हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को विश्व चैंपियन बनाया.
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया. उन्होंने केवल 27 रन देकर डेविड गावर और माइक गेटिंग जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए. इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने कमाल किया और 46 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला.
फाइनल में भारत का सामना वेस्टइंडीज की ताकतवर टीम से था. क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली इस टीम में मैल्कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और एंडी रॉबर्ट्स जैसे खतरनाक गेंदबाज थे. भारत की बल्लेबाजी 183 रनों पर सिमट गई, लेकिन मोहिंदर अमरनाथ ने मुश्किल हालात में 26 रनों की जुझारू पारी खेली. फिर गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज को 140 रनों पर समेट दिया और भारत ने पहला विश्व कप अपने नाम किया. फाइनल में भी मोहिंदर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
मोहिंदर अमरनाथ को क्रिकेट जगत में 'मास्टर ऑफ कमबैक' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की लेकिन एक मैच के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. छह साल बाद उन्होंने शानदार वापसी की और भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने. मोहिंदर ने 69 टेस्ट मैचों में 4378 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 85 मैचों में 1924 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 78 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए.