menu-icon
India Daily

मुंबई में खास डॉक्टर दूर करेगा शमी के टखने का दर्द! NCA में भी रिहैबिलिटेशन करेगा भारत का स्टार तेज गेंदबाज

Mohammed Shami Fitness Update: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने में दर्द से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये बॉलर मुंबई में एक स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से मिला है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
mohammed shami fitness

हाइलाइट्स

  • शमी का टखना कर रहा दर्द, वर्ल्ड कप के बाद इलाज जारी
  • मुंबई में ऑर्थोपेडिक से मिले शमी- रिपोर्ट

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वनडे विश्व कप के बाद अपने टखने में दर्द से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप में गदर काटने वाला ये बॉलर मुंबई में एक स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से मिला है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. उनकी फिटनेस के आधार पर ही तय होगा कि वह टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं.

शमी का इलाज चल रहा है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा कि शमी का इलाज चल रहा है और उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. शमी ने 2023 वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 5.70 की इकॉनमी रेट और 12.70 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए थे. 

NCA में भी रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे

BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि शमी की चोट मैदान पर नहीं लगी है. यह उनके टखने में पहले से मौजूद दिक्कत है. वह इलाज के लिए मुंबई आए हैं और वह NCA में भी रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे.

अगर शमी बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर) तक फिट नहीं हुए तो भारत टीम में कई तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल हैं.

टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सीनियर खिलाड़ी रेड बॉल के साथ मैच परैक्टिस के लिए 'ए' सीरीज़ खेल सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप पर भी नजरें

सीरीज में टेस्ट वापसी के अलावा मोहम्मद शमी की नजरें टी20 वर्ल्ड कप पर भी होंगी. वे 2022 टी20 विश्व कप टीम में शामिल थे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर वह आईपीएल के 2024 संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें संभावित रूप से अपने तीसरे टी20 विश्व कप में शामिल किया जा सकता है. 

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में होंगे अहम

शमी ने आईपीएल के पिछले दो संस्करणों में नए गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और इस प्रक्रिया में 48 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वे उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.