नई दिल्ली: अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में नोआखाली एक्सप्रेस की ओर से खेल रहे हैं. हाल ही में एक मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह उस समय नाराज हो गए, जब एक रिपोर्टर ने उनसे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े विवाद पर सवाल पूछ लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही मुस्तफिजुर रहमान का जिक्र हुआ, मोहम्मद नबी का रुख सख्त हो गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनसे इस तरह के सवाल पूछना गलत है. नबी ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा कि उनका काम क्रिकेट खेलना है न कि राजनीति या किसी और विवाद पर राय देना.
नबी ने दो टूक में कहा कि मुस्तफिजुर एक अच्छे गेंदबाज हैं और वह उनकी काबिलियत को जानते हैं लेकिन जिस तरीके से सवाल पूछा गया, वह उनसे जुड़ा हुआ नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह किसी तरह के राजनीतिक या क्रिकेट से इतर विवाद में नहीं पड़ना चाहते.
दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आईपीएल की मशहूर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. KKR ने उन्हें नीलामी में भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद फ्रेंचाइजी को यह फैसला लेना पड़ा. इस फैसले के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.
इन हालातों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच भारत से बाहर कराने की मांग भी की है. बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. हालांकि, टूर्नामेंट नजदीक होने की वजह से मैचों के स्थान बदलने की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है.
कई खिलाड़ियों ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है लेकिन मोहम्मद नबी ने समझदारी दिखाते हुए खुद को इससे अलग रखा. उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी भी तरह से इस विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते और केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं.