नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में एक बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए और अब वे पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है, जो पहली बार भारतीय टीम में मौका पा रहे हैं.
रविवार को वडोदरा के बारोडा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए बाएं निचले पसली वाले हिस्से में अचानक दर्द महसूस किया. वे सिर्फ 5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. इकॉनमी रेट 5.40 रहा.
चेज के दौरान जब भारत को जीत के लिए 22 रन और चाहिए थे तब वे बल्लेबाजी करने आए. केएल राहुल के साथ उन्होंने टीम को जीत दिलाई. सुंदर 7 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाकर रहे. हालांकि, 48वें ओवर में उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जब जैकरी फोक्स की गेंद पर आदित्य अशोक ने आसान कैच छोड़ दिया. हालांकि, चोट के कारण वे पूरी तरह फिट नहीं दिखे और अब आगे स्कैन के बाद विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.
यह भारतीय टीम के लिए पिछले हफ्ते की तीसरी चोट है. इससे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन से चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिला. वहीं तिलक वर्मा को पेट की समस्या के कारण सर्जरी करानी पड़ी, जिससे वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं.
बीसीसीआई ने कहा है कि तिलक पूरी तरह ठीक होने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इन चोटों से टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 होने वाला है. सुंदर जैसे उपयोगी ऑलराउंडर की कमी टीम को महसूस हो सकती है.
सेलेक्शन कमिटी ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज के लिए यह बड़ा मौका है क्योंकि वे पहली बार सीनियर भारतीय टीम में आए हैं. वे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे, जहां दूसरा वनडे बुधवार 14 जनवरी को खेला जाएगा. बडोनी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी एंट्री से टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिल सकती है.