तेंदुलकर से कोहली तक! नर्वस नाइनटीज के सबसे अधिक शिकार बनने वाले भारतीय खिलाड़ी


Kuldeep Sharma
12 Jan 2026

नर्वस नाइनटीज में कोहली आगे

    विराट कोहली 93 रन बनाकर आउट हुए और करियर में 9वीं बार नर्वस नाइनटीज का शिकार बने. इस तरह उन्होंने धोनी और गंभीर को पीछे छोड़ दिया.

सचिन तेंदुलकर- नर्वस नाइनटीज के बादशाह

    सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए. 664 मैचों में यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है.

राहुल द्रविड़- भरोसेमंद बल्लेबाज, लेकिन…

    राहुल द्रविड़ 509 इंटरनेशनल मैचों में 12 बार शतक से चूक गए. स्थिरता के बावजूद यह आंकड़ा चौंकाता है.

वीरेंद्र सहवाग- विस्फोटक अंदाज, अधूरा शतक

    सहवाग 374 मैचों में 10 बार नर्वस नाइनटीज में आउट हुए. आक्रामक बल्लेबाजी के बीच यह आंकड़ा दर्ज हुआ.

शिखर धवन- गब्बर भी नहीं बचे

    शिखर धवन 269 इंटरनेशनल मैचों में 10 बार शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए.

सौरव गांगुली- कप्तान, लेकिन किस्मत ने रोका

    सौरव गांगुली ने 424 मैचों में 10 बार नर्वस नाइनटीज का सामना किया.

एमएस धोनी- फिनिशर भी फंसे

    एमएस धोनी 538 इंटरनेशनल मैचों में 8 बार 90 के दशक में आउट हुए.

गौतम गंभीर अब कोच, तब बल्लेबाज

    गौतम गंभीर 242 मैचों में 8 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार बने. अब वे टीम इंडिया के हेड कोच हैं.

More Stories