भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने हाल ही में विराट कोहली को सलाह दी है कि वह अपनी लय और फॉर्म वापस पाने के लिए श्रेयस अय्यर से प्रेरणा लें. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 महीने बाद वापसी की और लगातार दो मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
इस सीरीज में वह लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए, जो उनके वनडे करियर में पहली बार हुआ. ऐसे में कैफ का मानना है कि कोहली को अधिक मैच खेलकर अपनी पुरानी लय हासिल करनी चाहिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच सिडनी में खेला जाना है और देखना होगा कि इस मुकाबले में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं.
विराट कोहली लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं लेकिन मौजूदा सीरीज में उनकी बल्लेबाजी में वह रंग नहीं दिख रहा. कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली की मौजूदा फॉर्म पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर की तरह नियमित रूप से खेलने से कोहली अपनी लय वापस पा सकते हैं. कैफ ने बताया कि अय्यर ने इंडिया-ए मैचों में हिस्सा लेकर अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास को बनाए रखा है.
कैफ ने कहा, “मैंने हाल ही में श्रेयस अय्यर से मुलाकात की थी और उनसे उनकी बल्लेबाजी और लय के बारे में बात की. वह केवल वनडे खेल रहे हैं और फिर भी इतने शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसका कारण है उनकी मानसिक तैयारी और नियमित खेल. कोहली को भी इंडिया-ए जैसे मैचों में खेलने पर विचार करना चाहिए.”
श्रेयस अय्यर ने हाल के समय में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. कैफ ने बताया कि अय्यर की सफलता का कारण उनकी मानसिक मजबूती और लगातार क्रिकेट खेलना है. अय्यर ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से ब्रेक लिया लेकिन इंडिया-ए और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेकर अपनी लय को बरकरार रखा. कैफ ने कहा, “अय्यर कभी भी असहज नहीं दिखते क्योंकि वह नियमित रूप से खेल रहे हैं. दूसरी ओर कोहली अभी अपनी लय तलाश रहे हैं.”