Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाई है. अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. 2021 में सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर ने विश्व कप से पहले टीम में वापसी की. इतना ही नहीं वो स्पॉट फिक्सिंग को लेकर जेल भी जा चुके हैं. इन सब के बावजूद आज के मैच में उन्होंने ये साबित कर दिया कि संन्यास से वापस आने का उनका फैसला गलत नहीं था.
आज के मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. उनकी बॉलिंग अटैक के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चली. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिए.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ आमिर की तुलना में किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की इकॉनमी (4.14) या एवरेज (7.25) बेहतर नहीं है. टी 20 में भारत के खिलाफ वो सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. आज के मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
32 साल के मोहम्मद आमिर पर साल 2010 में बैन लगा था. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इस दौरे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा. इसके बाद सभी पर बैन लगा दिया गया था. तीनों को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसे लेकर मोहम्मद आमिर को जेल भी जाना पड़ा था.
2010 से 2015 के बीच मोहम्मद आमिर पर बैन लगा रहा. 2015 में आईसीसी ने उन पर लगा बैन हटा दिया. इसके बाद उन्होंने टीम वापसी की. 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन संन्यास को तोड़ते हुए उन्होंने टीम में वापसी की और आज भारत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.