Ind Vs Pak T20 World Cup: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. टीम इंडिया को पाकिस्तान को बड़ा लक्ष्य देना होगा.
भारत ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. वहीं, पाकिस्तान को अमेरिका ने हराया था. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने आजम खान को प्लेइंग 11 में नहीं रखा. उनकी जगह इमाद वसीम की वापसी हुई है. आजम खान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. उन्हें बर्गर कहकर चिढ़ाया गया था. उनके वजन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम वायरल हुए थे. भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना इस पिच पर मददगार साबित हुआ है. ऐसे में आज के टॉस में टॉस जीतने वाली टीम ने पुराने फार्मूले को ही अपनाया है. भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 180 के ऊपर का स्कोर बनाना होगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीम की प्लेइंग 11 कैसी है.
रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या हो सकता है. हमने इस बारे में बात की है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या करना चाहिए और फिर डिफेंड करने के लिए किस तरह से गेंदबाजी करनी होगी.
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. आयरलैंड के खिलाफ जो टीम उतरी है वही आज यानी पाकिस्तान के खिलाफ भी उतरी है. पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. आजम खान की जगह इमाद वसीम की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग-11- मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर
आज के मुकाबले में अगर आज भारतीय टीम पाकिस्तान को इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पटखनी दे देती है तो वह इतिहास रच देगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 में अब तक कुल 12 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से भारत ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, विश्व कप में दोनों टीम 7 बार भिड़ी हैं. भारत ने 6 तो पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है. अगर आज टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो वह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ उसकी 7वीं जीत होगी. और एक टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम भारतीय टीम बन जाएगी
हिटमैन बनाएंगे रिकॉर्ड
इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. अगर आज के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा मात्र 42 रन बना लेते हैं तो वह भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वह गौतम गंभीर और युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में किंग कोहली नंबर वन पर हैं. टी 20 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 488 रन बनाए हैं.