Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी हिटमैन आर्मी ने भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 119 रन ही बना सकी है. टीम इंडिया 19 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारतीय खिलाड़ी 20 ओवर भी नहीं खेल पाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों की दरकार है.
पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत को कई जीवनदान मिले, इसके बावजूद वो 31 गेंदों पर 42 रन ही बना सके.
Pakistan bounce back and how 🤌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 9, 2024
👉 https://t.co/Vl1gwzcPbh | #INDvPAK | #T20WorldCup pic.twitter.com/IDqXytnLkh
भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. विराट कोहली 3 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रोहित शर्मा भी आउट हो गए. रोहित 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024
Rishabh Pant scored 4⃣2⃣ as #TeamIndia posted 119 on the board!
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/M81mEjp20F#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/PYFsTAurc0
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम को संभाला. उन्हें कई जीवनदान मिले. 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए ऋषभ पंत के बाद अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
सूर्यकुमार यादव 8 गेंद पर 7 रन, शिवम दुबे 9 गेंद पर 3, हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 7 रन, रविंद्र जडेजा शून्य पर, जसप्रीत बुमराह भी 0 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप ने 13 गेंदों पर 9 रन तो मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद आमिर ने 2 तो और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाए.