menu-icon
India Daily

IPL 2025: मिचेल स्टार्क भी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल के बचे हुए मैच! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कह दी बड़ी बात

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mitchell Starc unlikely to return for possible IPL 2025 restart CA will use right to skip
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के स्थगन के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए कई खिलाड़ी और टीम अधिकारी भारत लौटने को लेकर चिंता जता रहे हैं. क्षेत्रीय तनाव और टूर्नामेंट शेड्यूल में रुकावट के कारण अनिश्चितता बनी हुई है.

रविवार को सिडनी पहुंचने के बाद मिचेल स्टार्क ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उनके मैनेजर ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल 'नाइन न्यूज' को बताया कि अगर आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो स्टार्क की वापसी की संभावना कम है. वहीं, ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस ने सिर्फ इतना कहा कि "सब ठीक हैं", लेकिन आईपीएल में दोबारा खेलने को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का समर्थन और बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साफ किया है कि खिलाड़ी यदि आईपीएल में भाग नहीं लेना चाहते तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा. 'द एज' की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने यह भी कहा है कि ऐसे फैसले खिलाड़ियों के आईपीएल करियर या बीसीसीआई से रिश्तों पर असर नहीं डालेंगे. बोर्ड खिलाड़ियों के फैसलों का पूरा सम्मान करेगा.

बीसीसीआई की स्थिति और सरकार की भूमिका

बीसीसीआई स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. बोर्ड के सचिव ने कहा है कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने के लिए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी होगी. अभी तक आईपीएल के दोबारा शुरू होने की कोई तय तारीख घोषित नहीं हुई है.

स्थानांतरण और शेड्यूल की चुनौती

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों को दक्षिण भारत के शहरों जैसे चेन्नई या बेंगलुरु में कराया जा सकता है, ताकि सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सके. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल भी इस निर्णय को कठिन बना रहा है.

अन्य व्यस्तताओं के कारण वापसी की संभावना कम

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड जल्द ही यूके रवाना होंगे, जहां उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद वेस्ट इंडीज में तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के दोबारा आईपीएल में लौटने की संभावना बेहद कम लग रही है.

Topics