menu-icon
India Daily

Mitchell Marsh: पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी का किया अपमान, अब दिया विवादित बयान

विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के कारण भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने Mitchell Marsh की आलोचना की. इस मामले पर अब मिशेल मार्श का बयान आया है. 

Manish Pandey
Edited By: Manish Pandey
Mitchell Marsh defends controversial

Mitchell Marsh: भारत में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन रही.कंगारुओं ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता. जीत के जश्न में मिशेल मार्श ने ऐली हरकत कर दी जिससे वे निशाने पर आ गए. विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के कारण भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने आलोचना की. इस मामले पर अब मिशेल मार्श का बयान आया है. 

कुछ अपमानजनक नहीं था...

आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श ने शुक्रवार को कहा कि यह अपमानजनक नहीं था और वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं.भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्श की एक तस्वीर डाली जिसमें उनका पैर ट्रॉफी पर था.विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए भारतीय प्रशंसकों की कड़ी आलोचना झेलने वाले मिशेल मार्श ने जोर देकर कहा है कि उनका इरादा अनादर का नहीं था. लेकिन ईमानदारी से कहुं तो मैं ऐसा आगे भी कर सकता हूं. 

मोहम्मद शमी ने भी की आलोचना

आपत्ति जताने वाले कई प्रशंसकों के अलावा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी दावा किया कि उन्हें ये बुरा लगा है. एक प्रशंसक ने तो पीएमओ और केंद्रीय खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर मार्श पर भारत में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

जो भारत रुके उनके खिलाड़ियों के साथ ज्यादती हुई

विश्व कप जीतने के चार दिन बाद भारत और आस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये फिर आमने सामने थे. मार्श ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को यहां रुकना पड़ा, उनके लिये ज्यादती है.हमें इस बात का सम्मान करना है कि हम ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं और भारत के खिलाफ सीरीज बड़ी होती है.लेकिन इसका मानवीय पहलू यह भी है कि हमने अभी अभी विश्व कप जीता है और घर जाकर परिवार के साथ जश्न मनाना चाहते हैं.