IND vs SA: 10 अक्टूबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है. जहां उसे टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई ने 30 नवंबर को टीम का ऐलान किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कमान दी गई है. उनकी कप्तानी में तीन खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है. यह तीनों खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. कड़ी मेहनत का उनको फल मिला है और वह वनडे फॉर्मेट में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं.
1. रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 और 2023 में केकेआर टीम के लिए बल्ले से कमाल करने वाले रिंकू सिंह ने हाल में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उन्होंने कमाल का फिनिश किया. अब टी20 के बाद वह वनडे फॉर्मेट में भी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्हें पहली बार टीम में चुना गया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर ये विस्फोटक बल्लेबाज 50 ओवरों के खेल में भी कारगर साबित हो सकता है. यूपी के अलीगढ़ से आने वाले इस लड़के ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपना नाम किया है. वह बतौर फिनिशर के रूप में सामने आए हैं.
3. रजत पाटीदार
इंदौर से आने वाले रजत पाटीदार इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं. वह घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए कमाल की पारियां खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसका फायदा अब उन्हें बीसीसीआई ने दिया है. 30 नवंबर को जब उथ अफ्रीका के खिलाफ जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो वनडे टीम में पाटीदार का नाम भी शामिल था. पाटीदार वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL 2022 में RCB के लिए खेलते हुए उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था और हर किसी का दिल जीत लिया था. उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन चोट के चलते वह आईपीएल 2023 और टीम इंडिया से भी बाहर हो गए थे, हालांकि पाटीदार ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और मुस्ताक अली ट्रॉफी और रणजी टूर्नामेंट में कमाल किया. उनके गजब फॉर्म को देखते हुए इस खिलाड़ी को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है.
2.साईं सुदर्शन
साईं सुदर्शन इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस युवा खिलाड़ी को पहली बार टीम भारत की वनडे टीम में चुना गया है. 2023 में उन्होंने 8 पारियों में 51.71 की औसत और 141.40 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे. इसके बाद सुदर्शन ने भारत ए के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया. कड़ी मेहनत के बाद ही सुदर्शन की किस्मत चमकी और अब उन्हें वनडे टीम में चुना गया है. वह साउथ अफ्रीका में बल्ले से कमाल दिखाते नजर आएंगे.
पहला वनडे-17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे-21 दिसंबर
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.